श्रावस्ती में रफ्तार का कहर : बेकाबू ट्रक ने ली युवक की जान, चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के लक्ष्मणपुर कोठी के पास मंगलवार रात बालू लदे ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक की टक्कर से काशीराम की मौत से युवक के परिवार जनों में कोहराम बचा हुआ है.

Advertisement

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आए दिन डग्गामार और ओवरलोड ट्रक की वजह से हादसे होते रहते हैं प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

मल्हीपुर के ग्राम लक्ष्मणपुर कोठी से देर रात एक ट्रक बालू लादकर जमुनहा की ओर जा रहा था. ट्रक चालक नानपारा निवासी प्रमोद कुछ दूर पहुंचा ही था कि उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. इस दौरान सामने से पैदल आ रहे युवक को रौंदते हुए ट्रक आगे बढ़ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव को मर्चूरी हाउस भिनगा भेज दिया.

पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मल्हीपुर के ग्राम परसा डेहरिया के मजरा परसा निवासी काशीराम (40) पुत्र लल्ले के रूप में हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों ने तहरीर दी तो मामला दर्ज कर चालक को जेल भेजा जाएगा.

Advertisements