छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर रात लगभग 2 बजे तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक दो हिस्सों में टूट गई और उस पर सवार युवक-युवती सड़क से लगभग 50 फीट दूर खेत में जा गिरे। टक्कर की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के राजपुर-कुसमी मार्ग पर सरगांवा नाले के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय मृतकों के पीछे दूसरी बाइक पर भी युवक और युवती सवार थे। घटना देखकर वे भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर युवक वहां से भाग निकला। वहीं युवती से पूछताछ में मृतकों की पहचान सामने आई। मृत युवक का नाम देवराज (21) निवासी बलरामपुर और युवती का नाम बिंदू टोप्पो (16) निवासी हर्राटोली बताया गया। दोनों अंबिकापुर से अपने गांव लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और सड़क किनारे लगे पत्थर से टकराते ही हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर जाग गए और दौड़े चले आए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव में यह खबर पहुंचते ही मातम पसर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों की दर्दनाक तस्वीर सामने ला दी है।