गोवा के वर्ना इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार एक बस ने झोपड़ी में सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार वर्ना इलाके में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसी और वहां सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे में घायल हुए सभी 9 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के घुसने से टेंट बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है.
#WATCH | Verna, South Goa: On Bus rams into roadside hutments, SP South Goa, Sunita Sawant says, "A bus was carrying employees of Rosenberger company. The driver failed in his attempt to make a turn and rammed the bus into the hutments by the side of the road… There were… pic.twitter.com/hcpe6s3pw1
— ANI (@ANI) May 26, 2024
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था, वह बस को टर्न नहीं कर पाया और बस मजदूरों की झोपड़ी में जा घुसी. एक मजदूर ने दावा किया कि बस चालक उस समय शराब के नशे में था और उसने अन्य मजदूरों को धमकी दी कि यदि वे घटना के बारे में किसी से शिकायत करेंगे तो उन्हें जान से मार देगा.