धमतरी के मगरलोड में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलटी, हादसे में 2 की मौत, कई घायल

धमतरी: रफ्तार के कहर ने एक बार फिर 2 लोगों की जान ले ली. सड़क हादसा मगरलोड थाना इलाके के सिंगपुर गांव के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है.

Advertisement

सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत: मगरलोड थाना पुलिस के मुताबिक पिकअप गाड़ी में सवार होकर सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. ग्राम कोरेगांव से सिंगपुर लौटने के दौरान उनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में ग्रामीण कुसली बाई और रत्निबाई कमार की मौत हो गई. गाड़ी के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी मौके से रेस्क्यू किया गया. हादसा कोरेगांव और सिंगपुर के बीच ग्राम पठार में हुआ.

गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया: गंभीर रुप से घायलों को कुरूद और कुछ घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. हादसे की वजह गाड़ी का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है. मगरलोड पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरु कर दी है.

Advertisements