गोंडा : जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर चोर ने हेड कांस्टेबल पर रिवॉल्वर की बट से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.पुलिस ने चोरी की गई फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
घटना विवरण:
सिद्धार्थनगर जिले के थाना इटवा से 21 मार्च की रात एक फॉर्च्यूनर (UP32 BG 6261) चोरी हो गई थी. इसकी सूचना मिलते ही गोंडा पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. रात करीब 11:50 बजे थाना मनकापुर क्षेत्र में कूड़ासन बाजार धानेपुर तिराहे के पास पुलिस ने एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में बैरियर तोड़ने के साथ ही पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की.
पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को विशुही नदी के पुल तक घेर लिया. खुद को घिरता देख चोर गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में कूद गया। हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने उसका पीछा कर दबोच लिया, लेकिन पकड़े जाने के डर से चोर ने रिवॉल्वर की बट से उनके सिर पर वार कर दिया. हमले में घायल हेड कांस्टेबल के गिरते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस कार्रवाई:
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। हेड कांस्टेबल रवीश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मनकापुर ले जाया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उच्च अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और पुलिस ने चोरी की गई फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया.
मनकापुर थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 138/25 धारा 109, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
सम्मान:
हेड कांस्टेबल रवीश कुमार के साहसिक कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस अब चोर की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है.