जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक CISF जवान को थप्पड़ जड़ दिया. अब इसमें दोनों तरफ से आरोप लग रहे हैं. CISF के जवान का कहना है कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई. इसके बाद उसने तेजी में आकर CI गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया.
इसके बाद पीड़ित सीआई ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी. फिर पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया. CISF के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था. तभी गुरुवार तड़के 4.40 बजे एक कार में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा रानी पहुंची.
देखिए जयपुर एयरपोर्ट पर बहस के दौरान स्पाइसजेट कर्मचारी ने सीआईएसएफ जवान को मारा थप्पड़ pic.twitter.com/76e5q38QUl
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 11, 2024
गिरिराज ने बताया कि अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से जाना चाहती थी. लेकिन व्हीकल गेट पर CISF की महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने अनुराधा रानी को रुकने के लिए बोला. फिर अनुराधा रानी एयरपोर्ट के अंदर जल्द जाने की जिद करने लगी.
बता दें कि व्हीकल गेट की CISF SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) के तहत महिलाओं को केवल CISF की महिला स्टाफ द्वारा सुरक्षा जांच के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति होती है. बस इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद गिरिराज प्रसाद ने CISF की महिला स्टाफ के लिए कंट्रोलरूम को मैसेज दिया.
इसके थोड़ी देर बाद महिला स्टाफ म. उप निरीक्षक हंसा और महिला पूनम कुमारी गेट पर आई और अनुराधा रानी को समझाने लगी. फिर भी अनुराधा नहीं मानी और CI के साथ बहस करते हुए अचानक गाल पर थप्पड़ मार दिया. इस पर तुरंत ही हंसा व पूनम ने अनुराधा रानी को पकड़ लिया. पूरे घटनाक्रम के बाद CISF CI ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया.
पूरी घटना को लेकर स्पाइसजेट का कहना है कि जयपुर हवाई अड्डे पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय उनके एयरलाइंस की महिला सुरक्षा स्टाफ को CISF कर्मियों की अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा. जबकि उनके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि CISF के कर्मी ने स्पाइसजेट महिला कर्मचारी को ड्यूटी के बाद घर पर आकर मिलने की बात कही थी. ऐसे में यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले को देखते स्पाइसजेट ने इसमें तत्काल कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दी है. साथ ही यह भी कहा है कि एयरलाइन अपनी कर्मी के साथ दृढ़ता से खड़ा है. लेकिन इसको लेकर एयरपोर्ट थाना अधिकारी मोतीलाल से जब हमने संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.