आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. वैसे इसका आयोजन पाकिस्तान में हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर अनिश्चितता बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया था कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी.
आईसीसी की मीटिंग में लिया जाएगा बड़ा निर्णय!
ऐसे में यह टूर्नामेंट या तो किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है या ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित हो सकता है. अब चैम्पियंस ट्रॉफी पर चर्चा और उसे अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार (26 नवंबर) को आईसीसी बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग होने जा रही है. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) समेत आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्य वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे.
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक शीर्ष सूत्र ने आजतक से कहा, ‘यह बैठक चैम्पियंस ट्रॉफी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है क्योंकि बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. हमें इस ट्रॉफी को औपचारिक रूप देने की जरूरत है क्योंकि समय ज्यादा नहीं बचा है. कई चीजों पर चर्चा की जाएगी. जैसे- भारत बनाम पाकिस्तान गेम, ग्रुप्स, सेमीफाइनल और फाइनल गेम का न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन. हम ‘हाइब्रिड मॉडल’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं.’
बता दें कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अस्वीकार कर दिया था. पीसीबी ने आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी थी कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है.
इसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में… जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.