संजू सैमसन इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. पिछले 5 इंटरनेशनल टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 3 शतक लगाए हैं.अपनी इसी फॉर्म को संजू सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बरकरार रखा. सैमसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक केरल को जीत दिलाई. वैसे इस जीत से ज्यादा संजू सैमसन का नया नाम सुर्खियों में रहा. संजू सैमसन ने अपना नया नाम रख लिया है जिसकी तस्वीर राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट से शेयर हुई है. संजू सैमसन की इस तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है.
संजू सैमसन ने बदला नाम
संजू सैमसन सर्विसेस के खिलाफ हुए मुकाबले में अलग ही नाम की जर्सी पहनकर उतरे.उनकी जर्सी के पीछे सैमी लिखा हुआ था. संजू सैमसन आमतौर पर संजू नाम से खेलते हैं लेकिन उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है. मुमकिन है कि उन्होंने सिर्फ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए ऐसा किया हो. वैसे ये भी हो सकता है कि वो आईपीएल में भी इस नाम से खेलते दिखें.
New shirt name whu dis 😍🔥 pic.twitter.com/mAlS2MvHyz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 23, 2024
सैमसन का धमाका
मैच की बात करें तो संजू सैमसन ने केरल को 3 विकेट से जीत दिलाई. सर्विसेस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए. जवाब में केरल ने 18.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन ओपनिंग पर उतरे और उन्होंने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ज्यादा बेहतर नहीं कर पाया लेकिन सैमसन की ये पारी केरल को जीत दिलाने के लिए काफी थी. केरल के गेंदबाज अखिल स्कारिया ने 30 रन देकर 5 विकेट झटक अपना दम दिखाया.
संजू सैमसन का अब अगला मिशन राजस्थान रॉयल्स की टीम को मजबूत बनाना होगा. आईपीएल 2025 ऑक्शन 23 और 24 नवंबर को है और जाहिर तौर पर टीम को मजबूत बनाने के लिए सैमसन के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई होगी क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं. सैमसन की नजरें भी इस ऑक्शन पर होंगी.