Vayam Bharat

स्मृति मंधाना ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं, लेकिन टीम को मिली हार

भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने एक शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. लेकिन स्मृति मंधाना की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी, जिसके चलते ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

Advertisement

स्मृति मंधाना का T20I क्रिकेट में बड़ा कारनामा

स्मृति मंधाना ने इस मैच में 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. इस पारी के दौरान मंधाना ने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. यह टी20 में उनका 29वां अर्धशतक था. इसी के साथ उन्होंने महिला T20I में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सूजी बेट्स के नाम था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूजी बेट्स के 28 अर्धशतक हैं. इस सीरीज के पहले मैच में भी स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ा था और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन इस बार वह इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गईं.

वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से मारी बाजी

इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने भी एक अहम पारी पारी. उन्होंने 17 गेंदों पर 188.23 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से चिनले हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज और अफी फ्लेचर ने 2-2 विकेट चटकाए.

लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की ओर से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली. भारतीय गेंदबाज इस टारगेट को डिफेंड करते हुए सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सकीं. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने एक कप्तानी पारी खेली. हेली मैथ्यूज ने 47 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की पारी खेली. जिसमें 17 चौके शामिल रहे. दूसरी ओर कियाना जोसेफ ने 22 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली, इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. शेमाइन कैंपबेल ने भी 26 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisements