मेलबर्न से एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी के पिता सुनील गावस्कर के पैर छुते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो मेलबर्न में गावस्कर के साथ नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार के मुलाकात का है. मुलाकात के दौरान पिता भावुक हो जाते हैं और वो गावस्कर से गले मिलने के बजाए उन्हें पैर छूकर प्रणाम करते हैं. इस दौरान पिता को अपने जमाने के महान बल्लेबाज से बेटे का बखान भी सुनने को मिलता है. मुलाकात के दौरान नीतीश को लेकर गावस्कर उनके परिवार से कहते हैं कि वो भारतीय क्रिकेट का हीरा है.
नीतीश के पिता ने छुए सुनील गावस्कर के पैर
Nitish Kumar Reddy’s family meet the great Sunil Gavaskar @abcsport #AUSvIND pic.twitter.com/hUBOghxM2e
— Ben Cameron (@BenCameron23) December 29, 2024
नीतीश के पिता मुत्याल्या रेड्डी सुनील गावस्कर को पैर छूकर प्रणाम तो करते हैं. मगर, उनका ऐसा करने का अंदाज जरा हटकर होता है. पिता का वो अलग अंदाज ही नजारे को इमोशनल टच देता दिखता है. गावस्कर के पैरों को नीतीश के पिता घुटने के बल बैठकर छुते दिखते हैं.
गावस्कर ने परिवार से की नीतीश की तारीफ
पिता की ही तरह सुनील गावस्कर के पांव नीतीश रेड्डी की बहन ने भी छुए. मुलाकात के दौरान सुनील गावस्कर ने परिवार से नीतीश कुमार रेड्डी और उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो हीरा है.
नीतीश रेड्डी ने 189 गेंदों पर बनाए 114 रन
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 8वें नंबर पर खेली नीतीश रेड्डी की इस इनिंग को कई क्रिकेट एक्सपर्ट टेस्ट इतिहास की बेहतरीन पारियों में आंक रहे हैं.
8वें नंबर पर दूसरी बड़ी पारी
मेलबर्न में नीतीश की पारी भारतीय टेस्ट इतिहास किसी भी 8वें नंबर के बल्लेबाज के बल्ले से निकली दूसरी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले साल 2002 में अजय रात्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए हैं.
मेलबर्न में जमाए शतक को नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पिता को डेडिकेट किया. वहीं उन्होंने अपने शतक के जश्न को लेकर कहा कि वो तिरंगे के सम्मान में था.