Vayam Bharat

खो खो वर्ल्डकप के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, भारत-पाक के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

भारत में पहली बार हो रहा खो खो का विश्वकप, जिसके ब्रैंड एम्बेसेडर अब सलमान खान बन गए हैं. सलमान खान के साथ वीडियो जारी करते हुए खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि करीब 620 खिलाड़ी पूरे विश्व से इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मशहूर एक्टर सलमान ख़ान हमारे ब्रांड एम्बेसडर बने हैं और उन्होंने कहा कि मैंने ये खेल बचपन में खेला है. मुझे इससे बहुत लगाव है, जिसकी वजह से मैं इसका ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हूं.”

Advertisement

सुधांशु मित्तल ने कहा, “भारत की मिट्टी से जुड़ा यह खेल अब भारत में ही विश्व कप के तौर पर खेला जाएगा यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. चौबीस देशों से लड़के लड़कियां इसमें भाग ले रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि भारत यह विश्व कप जरूर जीतेगा.”

13 से 19 जनवरी तक होगा आयोजन

खो खो का खेल सदियों पुराना है. इस एक खेल में हर टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं. माना जाता है कि इसकी शुरुआत महाभारत के समय से हुई थी. तब से लेकर अब तक इसने अपनी मिट्टी के प्रति लगाव को और अपनी मिट्टी की पहचान को कभी नहीं छोड़ा. खो खो का आयोजन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 जनवरी 2025 से लेकर 19 जनवरी 2025 तक होगा, जहां विभिन्न मैच खेले जाएंगे. मगर सबसे ज़्यादा इंतज़ार अगर किसी को है तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर

जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच होता है तो कांटे की टक्कर होती है और एक युद्ध की जैसी स्थिति तैयार हो जाती है. इस बार देखना होगा कि क्या खो खो में भी उसी तरह के जोश और उल्लास देखने को मिलते हैं.

24 देश ले रहे भाग

सुधांशु मित्तल ने कहा, “ये खेल हमारे जमाने से सारे जमाने तक है, ये खेल मिट्टी से मैट तक का सफर तय कर रहा है. छह महाद्वीपों से 24 देश इसमें भाग ले रहे हैं पर आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि 34 से ज्यादा देशों ने इसमें भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी. आज की तारीख में विश्व में करीब 1200 स्कूलों में खो खो सिखाया जा रहा है और इसकी संख्या हर दिन बढ़ती चली जा रही है.”

Advertisements