बिहार में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा, BSUR और SCERT ने शुरू किया एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स..

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) पटना के बीच समझौता किया गया है. इसके तहत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ किया गया. इस रिफ्रेशर कोर्स में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ एवं विज़िटिंग फैकल्टी आगामी 6 दिनों में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित ज्ञान, शोध एवं नवाचारों पर ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

Advertisement

हरेक रिफ्रेशर कोर्स की अधिकतम क्षमता 50 प्रशिक्षुओं की निर्धारित की गई है. विदित हो कि विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की 3 मई 2025 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी को रिफ्रेशर कोर्स का पाठ्यक्रम निदेशक (Course Director) नियुक्त किया गया है. यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का होगा. कोर्स की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

Ads

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भाप्रसे (सेनि), कुलसचिव रजनी कांत, भाप्रसे (सेनि), निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन एवं डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, एससीईआरटी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा ने खेल में नूतन तकनीक के प्रयोग को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इस रिफ्रेसर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विगत वर्षो के ज्ञान, उसका अनुप्रयोग एवं शोध को बढ़ावा मिलेगा.

सोमवार के सत्र में निम्नलिखित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया:

I. निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन द्वारा बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के बारे में प्रस्तुतीकरण दी गई. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिनियम, प्रशासकीय संरचना, सांविधिक निकाय एवं आधारभूत संरचना के संबंध में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी.

II. प्रोफेसर योगेश चंद्र ठाकुर, डीन, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, सोनीपत- खेलों की ऐतिहासिक यात्रा (Historical Perspectives of Sports) पर प्रस्तुतीकरण.

III. प्रोफेसर डॉ. ललित शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (IGIPESS), नई दिल्ली — खेल मनोविज्ञान (Sports Psychology) पर व्याख्यान.

Advertisements