Left Banner
Right Banner

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानिवार को मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया गया. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो, रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली और केएल राहुल की जगह टीम में तय है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. वहीं करुण नायर, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है.

19 दिनों तक चलने वाले इस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान 15 मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत दुबई में 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, विराट कोहसी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सवाल है. अगर वह फिट होते हैं तो तभी उन्हें टीम में जगह मिलेगी.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

  • 20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
  • 23 फरवरी, रविवार,  बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
  • 2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे
  • 4 मार्च, मंगलवार, सेमीफाइनल 1, दोपहर 2:30 बजे, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Advertisements
Advertisement