Vayam Bharat

दिग्गज क्रिकेटर्स ने घूरा, हर दिन रोती थीं, इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वर्ल्डकप में हुई घटिया हरकतें

वर्तमान के दौर में क्रिकेट के मैदान पर कई महिला एंकर देखने को मिलती हैं. हालांकि, आज से करीब 20 साल पहले तक ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता था. लेकिन उस दौर में बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री ने बतौर क्रिकेट प्रेजेंटर काम किया था. लेकिन उनके अनुभव काफी बुरे और कभी ना भूलने वाले रहे. यहां बात हो रही है मंदिरा बेदी की. मंदिरा बेदी ने हाल ही में 2003 वर्ल्ड कप के अपने बुरे अनुभवों को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि दिग्गज क्रिकेटर्स उनसे ठीक से बात तक नहीं करते थे और उन्हें घूरते रहते थे. वहीं लाइव टेलीकास्ट के बाद वे हर दिन रोती रहती थीं.

Advertisement

मंदिरा ने झेला लैंगिक भेदभाव

मंदिरा ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ पर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्हें 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लैंगिक भेदभाव को भी झेलना पड़ा. मंदिरा ने कहा, ‘अब क्रिकेट या स्पोर्ट्स टेलीकास्ट में महिलाओं के लिए जगह है. लेकिन जब आप ऐसा करने वाले पहले इंसान होते हैं तो लोग आपको बड़ी मैग्नीफाइंग लेंस से देखते हैं. वे जांच करते हैं. आपके बारे में कॉमेंट करते हैं और आपको बताते हैं कि आप वहां के लायक नहीं हैं. वो क्या कर रही है? वो क्रिकेट पर डिस्कस क्यों कर रही है?’

घूरते थे दिग्गज क्रिकेटर्स

मंदिरा बेदी ने आगे बताया, ‘लेकिन चैनल ने मुझे सवाल पूछने के लिए बोर्ड में शामिल किया. वे नई ऑडियंस पाना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने मुझे शामिल किया था. शुरुआत में ये मुश्किल था, क्योंकि एक्सेप्टेंस बहुत कम थी. जब आप किसी पैनल में बैठते हैं और दिग्गजों से बात करते हैं तो ये एक अलग ही भाषा होती है. जब आप सोफे पर बैठकर क्रिकेट मैच देखते हैं और उस पर बात करते हैं, तो यह एक अलग बात है, लेकिन जब कैमरे आप पर होते हैं, तो आपको उनकी भाषा बोलनी होती है’

करीना संग बातचीत में मंदिरा ने आगे कहा, ‘मैंने एक दिग्गज से पूछा, ‘आप xyz क्रिकेटर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने मुझे घूरकर देखा और हमेशा की तरह कुछ और जवाब दिया. मैंने फिर कहा, ‘लेकिन सर, आपने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया’. ये लाइव टीवी था, कोई क्या कर सकता है? आखिरकार मुझे मेरे जवाब मिल रहे थे और लोग मुझे स्वीकार कर रहे थे और मेरा सम्मान कर रहे थे.’

टेलीकास्ट के बाद हर दिन रोती थीं मंदिरा

2003 के वर्ल्डकप के दौरान मंदिरा को हर दिन रोना पड़ता था. उन्होंने कहा, ‘पहले एक हफ्ते में मेरे दिमाग में बहुत ज्यादा बोझ था. मैं बहुत चिंता में थी और घबराई हुई थी. जब कैमरे की लाल बत्ती जलती, तो मैं चुप हो जाती. मुझे यह भी विश्वास नहीं होता था कि मैं वहां से बिलॉन्ग करती हूं. मैं बस स्वीकार किया जाना चाहती थी. मैं बस चाहती थी कि वे मेरे आस-पास होने से खुश हों. लोगों को बस मुझे स्वीकार करना चाहिए, मुझसे प्यार करना चाहिए और मुझे अपने आस-पास रखना चाहिए’. एक्ट्रेस के मुताबिक लाइव टेलीकास्ट के बाद वे हर दिन रोती थी.

दूरदर्शन के शो ‘शांति’ से मिली थी पहचान

1972 में कोलकाता में जन्मीं मंदिरा क्रिकेट प्रेजेंटर बनने से पहले बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी थीं. उन्हें असली पहचान दूरदर्शन के शो ‘शांति’ से मिली थी. मंदिरा ने डायरेक्टर राज कौशल से शादी की थी. राज का 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उन्होंने ‘प्यार में कभी कभी’ और ‘शादी के लड्डू’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. मंदिरा दो बच्चों की मां हैं. उनका एक बेटा है जिसका नाम वीर है. वीर का जन्म 2011 में हुआ था. जबकि जुलाई 2020 में एक्ट्रेस ने एक बेटी तारा बेदी कौशल को गोद लिया था. वे अपने दोनों बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं. वहीं वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से भी जुड़ी रहती हैं.

Advertisements