Vayam Bharat

वाराणसी में सपा का प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचा बवाल…

वाराणसी: डा.भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान अमित शाह से माफी मांगने एवं इस्तीफा देने की मांग की गई.

Advertisement

वाराणसी में समाजवादी पार्टी की जिला व महानगर इकाई के कार्यकर्ता द्वारा शनिवार दोपहर आंबेडकर प्रतिमा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. जिलाधिकारी की ना मौजूदगी में एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने ज्ञापन लिया और कहा कि राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज दूंगा. कचहरी से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने बताया कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने संविधान की रचना की हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से विरोध करते हैं, गृह मंत्री से माफी मांगने एवं पद से इस्तीफा देने की मांग की गई.

उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया हैं, वह बहुत ही सर्वनाक है. संविधान रचयिता को हम लोग भगवान मानते हैं, जो संविधान की रचना किया जिसने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को हक दिलाया और पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक बाबा साहब को भगवान मानते हैं.

वहीं पर प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा की, सत्ता वालों की मंशा है कि, वह संविधान को खत्म करके मनुवाद लाना चाहते हैं, उसी की लड़ाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं देश संविधान से चलता है मनुवाद से देश नहीं चलेगा.

Advertisements