गोण्डा: आगामी होलिका दहन, रंगोत्सव (होली) और रमजान माह के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त एवं रूट मार्च किया.
इस दौरान उन्होंने आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया और लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की.
संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पीएसी (PAC) और क्यूआरटी (QRT) टीमों को भी सक्रिय रखा गया है.
पीस कमेटी की बैठक और ड्रोन से निगरानी
त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा चुकी है. पुलिस ने सभी होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर लिया है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.
बलवा ड्रिल का अभ्यास एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड गोण्डा में अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल का अभ्यास कराया गया है, जिसमें आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड, रबर बुलेट, मिर्ची बम और एंटी-राइट गन का उपयोग किया गया. इसके अलावा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर द्वारा लगातार ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश
त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों और यातायात बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस बल रहा मौजूद
रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
गोण्डा पुलिस ने आमजन से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी.