जसवंतनगर में SP की सख्ती! कोर्ट वारंट और आर्म्स एक्ट में दो गिरफ्तार

​जसवंतनगर: थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां 14 और 15 सितंबर को की गईं.

​पहली गिरफ्तारी 15 सितंबर को उप निरीक्षक शिवशंकर यादव और कांस्टेबल गजेंद्र प्रताप सिंह यादव ने पाठकपुरा निवासी 62 वर्षीय सुभाष की की.सुभाष के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.यह मामला विशेष न्यायाधीश की अदालत में विचाराधीन है.सुभाष की अगली पेशी 20 सितंबर को निर्धारित की गई है.

​इससे एक दिन पहले, 14 सितंबर को पुलिस ने धनुआ निवासी 20 वर्षीय अनुराग को गिरफ्तार किया.इस कार्रवाई को उप निरीक्षक शिवशंकर यादव और ललित किशोर चतुर्वेदी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.अनुराग के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया.

​दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इन कार्रवाइयों से जसवंतनगर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.

Advertisements
Advertisement