Left Banner
Right Banner

सिद्धार्थनगर में अखिलेश–राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन, एक घंटे तक हाईवे जाम

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर में सोमवार दोपहर दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. दोपहर करीब 1 बजे सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नौगढ़ मुख्य मार्ग पर झंडे, बैनर व अखिलेश यादव की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.

एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बातचीत के बाद जाम हटवाया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा- अखिलेश यादव और राहुल गांधी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. यह सरकार विपक्ष की आवाज दबाने पर आमादा है. भाजपा को जनता के मुद्दों से डर लगने लगा है. अगर नेताओं को ऐसे ही गिरफ्तार किया गया तो हम आंदोलन को गांव-गांव और गली-गली तक ले जाएंगे. जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी और पीछे हटना समाजवादियों की फितरत में नहीं है.

एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं का ज्ञापन स्वीकार कर शासन तक मांगें पहुंचाने का आश्वासन दिया. पूरे प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

Advertisements
Advertisement