Vayam Bharat

गिलहरियों ने मचाया ऐसा हंगामा, कोच खाली करवाकर ट्रेन को करना पड़ा कैंसिल

भारत में ट्रेन रद्द होने की कई वजहें होती हैं, जिनमें प्रमुख वजह कोहरा और इंजन खराब होना शामिल हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि दो गिलहरियों के कारण किसी ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा हो?

Advertisement

कुछ ऐसा मामला ब्रिटेन में सामने आया, जहां एक ट्रेन को बीच रास्ते में ही कैंसिल करना पड़ा. वजह थी उसमें अचानक चढ़ी दो गिलहरियां. रिपोर्ट के मुताबिक इन गिलहरियों ने ऐसा हंगामा मचाया कि यात्रियों के लिए सफर करना मुश्किल हो गया. लाख कोशिशों के बावजूद गिलहरियां ट्रेन से उतरने का नाम नहीं ले रही थीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

दो गिलहरियों ने ट्रेन करवा दी कैंसिल

यह हैरान करने वाली घटना ग्रेट वेस्टर्न रेलवे की ट्रेन में हुई, जो रीडिंग से गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. ट्रेन में सवार लोग उस वक्त चौंक गए जब दो गिलहरियां अचानक डिब्बे में घुस आईं. घबराहट में इधर-उधर दौड़ने लगीं. यात्रियों को तुरंत दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया गया, और ट्रेन मैनेजर ने पीछे के डिब्बे को लॉक कर दिया.

रेडहिल स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी ने गिलहरियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन एक गिलहरी इतनी जिद्दी थी किआखिरकार ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा. गिलहरी कभी सीट के कोने में छिप जाती थी. कभी किसी यात्री के बैग में. हालात ये रेलने कर्मचारी के पसीने छूट गए दो गिलहरी पकड़ने में. आखिर ब्रिटेन के रेलवे को दो गिलहरियों से हार माननी पड़ी

क्या आया सोशल मीडिया पर रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस अनोखी घटना के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी कुछ ने कहा की यात्रियों को इतना ऐतराज क्यों है. क्या ट्रेन में चढ़ने के लिए अब गिलहरियों को भी टिकट चाहिए होगा! वहीं किसी ने कहा-ब्रिटेन की गिलहरियां भी इतनी जिद्दी हैं, मानो कोई राजा महाराजा हो!. वहीं, दूसरे का कहना था कि शायद गिलहरी ने ट्रेन को अपना नया घर समझ लिया था.

ब्रिटेन में दो प्रजातियों की गिलहरियां पाई जाती हैं. यूरोपीय लाल गिलहरी और ग्रे गिलहरी. अमेरिका से लाई गई ग्रे गिलहरियों की संख्या अब लगभग 2.5 मिलियन है, जबकि लाल गिलहरियों की संख्या केवल 1.4 लाख रह गई है, जिससे वे संकटग्रस्त हो गई हैं.

Advertisements