श्रीगंगानगर: भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाक रेंजर को BSF ने किया गिरफ्तार..

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सीमा पर मुस्तैद जवानों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद रेंजर को पकड़ लिया गया.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. बॉर्डर से ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी बदले की कार्रवाई मानी जा सकती है. बताया जा रहा है कि BSF के अधिकारी पाक रेंजर से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है.

जल्द वापस लाया जाएगा पूर्णम शॉ

इस बीच पाकिस्तान की कैद में मौजूद बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जवान को जल्द ही वापस लाया जाएगा. BSF के अधिकारियों ने पूर्णम की पत्नी रजनी को दी. कुछ दिन पहले ही रजनी अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के रिशरा से पंजाब के पठानकोट पहुंची थीं, जहां उन्होंने फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की, इस दौरान ऑफिसर ने शॉ की रिहाई का आश्वासन दिया.

कमांडिंग ऑफिसर ने पत्नी को दिया भरोसा

मीडिया से बात करते हुए रजनी ने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर ने कहा है कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत की जा रही है और जल्द ही समाधान की संभावना नजर आ रही है. रजनी ने कहा कि ऑफिसर ने उन्हें भरोसा दिया है कि पूर्णम सुरक्षित हैं और जल्द वापस आ सकते हैं.

24वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पकड़ लिया था. उन्होंने अनजाने में फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी. तभी से उन्हें वापस लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इस बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल ने पूर्णम की कुछ तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें वो आंखों में पट्टी बांधे नजर आ रहा था.

Advertisements