Left Banner
Right Banner

सृष्टि बनी एक दिन की डीएम, फरियादियों की सूनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक छात्रा को जिलाधिकारी के द्वारा एक डीएम का दम बनाने का काम किया गया.जहां पर छात्रा ने फरियादियों की बखूबी अच्छी तरीके से समस्याओं को सुना.तो वही उनकी समस्याओं का समाधान किए जाने का उन्हें आश्वासन दिया.

डीएम बनकर सृष्टि ने जनता की सुनी समस्याएं

इटावा जिले में छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार जिला प्रशासन कोई ना कोई ऐसा काम कर रहा है। जिससे छात्राओं का पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान लगे और वह आगे चलकर कुछ बन सके.ऐसा ही कुछ जिले में देखने को मिला.

जहां पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा सोमवार को सृष्टि नाम की छात्रा को कार्यालय पर बुलाया गया.जहां पर डीएम की मौजूदगी में एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया.जहां पर सृष्टि ने डीएम के दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया.यहां तीन समस्याएं आई जिनको सृष्टि ने बारीकी के साथ सुना और उनको आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द दूर हो जाएंगी.

सृष्टि ने बच्चों से की अपील

जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर सृष्टि के द्वारा समस्याओं को सुना गया.इसके बाद सृष्टि ने बताया कि वह काफी खुश है। हम सभी से यही अपील करते हैं कि वह जरूर पढ़ाई करें पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाए जिससे आगे चलकर कुछ वह बन सके.यहां हमारे पास तीन समस्याएं आई थी जिनका मेरे द्वारा सुनने का काम किया गया.

डीएम ने सृष्टि को किया सम्मानित

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा सृष्टि को ₹5000 का चेक देकर सम्मानित करने का काम किया गया.डीएम ने बताया कि समय-समय पर इस तरीके के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक हो और अच्छे से अपनी पढ़ाई करें जिससे आगे चलकर उनके भविष्य अच्छा बन सके। सृष्टि के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया था और उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement