नेपाल से भारत में मवेशी तस्करी करते हुए एसएसबी ने तस्कर को किया गिरफ्तार

सुपौल : एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली के विशेष गश्ती दल ने नेपाल से भारत ला रहे 5 मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि स्पर संख्या 08 बथनाहा नोज के निकटवर्ती क्षेत्र से नेपाल प्रभाग से भारत में मवेशियों की तस्करी होने वाली है.

Advertisement

तस्करों को पकड़ने लिए सहायक उप-निरीक्षक संत राम के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया. दल सतर्कता के साथ चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं तस्कर को मवेशियों के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की. उस व्यक्ति से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया, परंतु उस व्यक्ति के पास मवेशियों को नेपाल से भारत लाने का कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं था.

गश्ती दल द्वारा सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लिया गया. तत्पश्चात उचित कागजी कार्यवाही के बाद सभी मवेशियों को जब्त कर कमलदहा फाटक कुनौली में तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति तथा उसके पास से बरामद मोबाइल को कुनौली थाना को सुपुर्द किया गया. तस्कर की पहचान रविंदर यादव, ग्राम कमालपुर, थाना कुनौली के रूप में की गयी.

 

Advertisements