Vayam Bharat

सुपौल में एसएसबी को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गांजा व नेपाली शराब जब्त

सुपौल : एसएसबी सीमा चौकी शैलेशपुर ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान 3.250 किलो गांजा तथा 120 बोतल नेपाली शराब दिलवाले के साथ-साथ एक बाइक जब्त की है. जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में मिली सूचना के आधार के पर बार्डर पिलर नंबर 204/2 के समीप पेट्रोलिंग ड्यूटी भेजा गया.

Advertisement

इस दरम्यान एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से छुपावदार रास्ते का इस्तेमाल करते हुए मोटरसाइकिल पर कुछ सामान के साथ भारत की तरफ़ आता हुआ दिखाई दिया. पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से वापस नेपाल भागने का प्रयास किया है परंतु रास्ता ख़राब होने की वजह से मोटरसाइकिल गिर गई एवं व्यक्ति अपना सारा सामान छोड़ कर नेपाल की तरफ़ भाग निकला.

गश्ती दल द्वारा विधिवत तरीके से जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल पर रखे सामान में गांजा जिसका कुल वजन 3.250 किलोग्राम है एवं 120 बोतल कुल 36 लीटर नेपाली शराब दिलवाले है. इस कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार एवं 04 अन्य जवान उपस्थित थे. तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त गांजा, शराब समेत बाइक को भीमनगर थाना को सुपुर्द किया गया.

Advertisements