Left Banner
Right Banner

सुपौल में SSB जवानों ने सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, भारत-नेपाल बॉर्डर पर 1.62 लाख नेपाली मुद्रा सहित एक गिरफ्तार

सुपौल: भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित सतना मेन गेट पर चेकिंग ड्यूटी के दौरान 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 1.62 लाख नेपाली मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा लेकर जाने वाला है. इस सूचना के आधार पर एसएसबी ने वाह्य सीमा चौकी सतना मेन गेट पर निगरानी बढ़ा दी.

 

जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा, एसएसबी जवानों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास 1,62,000 नेपाली रुपये बरामद हुए. पूछताछ के दौरान पता चला कि सुबोध कुमार चौरसिया नेपाल के सुनसरी जिले के लाही गांव निवासी है, जो यह रकम भारत से नेपाल ले जा रहा था. प्रारंभिक जांच के बाद एसएसबी ने आरोपी को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर के हवाले कर दिया.

इस कार्रवाई के दौरान एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक धीरज सिंह और अन्य तीन जवान भी मौजूद थे. मामले की आगे की जांच सीमा शुल्क विभाग द्वारा की जा रही है. भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बढ़ा रही हैं.

Advertisements
Advertisement