भारत-नेपाल सीमा 5 नेपाली किशोरियों का एसएसबी ने किया रेस्क्यू: लखनऊ जाने की बताई झूठी कहानी, दिल्ली के रास्ते कुवैत जाने का था प्लान

उत्तर प्रदेश: बहराइच में इंडो नेपाल बॉर्डर पर कुवैत ले जाई जा रहीं 5 नेपाली लड़कियों को पकड़ा गया. भारत-नेपाल सीमा की रुपईडीहा चेक पोस्ट एसएसबी एंटी ट्रैफिकिंग शाखा ने 5 नेपाली लड़कियों से काफी गहन पूछताछ के बाद परिवार को सौंप दिया है. एसएसबी ने बताया कि इन लड़कियों को दिल्ली के रास्ते कुवैत ले जाया जा रहा था.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 42वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट गंगा सिंह उदावत ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब 18 से 20 साल की 5 लड़कियों को एक साथ निकलते देखा तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने पूछताछ के लिए उन सभी को रोक लिया, जिसमें से एक लड़की ने बताया कि वह कुवैत जा चुकी है और वहां अरबी लोगों के घरेलू कामों में सहयोग करती थी.

जिसका उसे अच्छा खासा मेहनताना मिलता था और वहां पर इस तरह के काम के लिए और लोगों की आवश्यकता है. लिहाजा हम इन लड़कियों को साथ ले जा रहे हैं, लेकिन उन लड़कियों ने इस बयान की पुष्टि के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे, क्योंकि किसी भी देश के नागरिक को विदेश जाना है तो उसके पास पासपोर्ट होना चाहिए, लेकिन लड़कियों में से किसी के पास पासपोर्ट नहीं था.

इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पासपोर्ट और वीजा मिलेगा, लेकिन महीने में दो-तीन घटनाएं ट्रैफिकिंग की हो जाती हैं. लिहाजा उनको भी शक के अंदेशे में उनके परिवार को बुलाकर सभी लड़कियों को सौंप दिया गया.

Advertisements
Advertisement