श्रावस्ती : श्रावस्ती में एसएसबी के उप निरीक्षक प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के भरथा सीमा चौकी प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. फायर की आवाज पर पहुंचे एसएसबी जवानों ने देखा वह गंभीर हालत में बेड पर पड़े हैं. जवानों ने उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का एसएसबी अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा भराकर के लिए भेज दिया.
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थाना पगाला धारसाला क्षेत्र के ग्राम जयपुर पोस्ट कैलाश नरायन निवासी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह (57) एसएसबी 62 वीं वाहिनी के सुईया सीमा चौकी अंतर्गत भरथा बीओपी पर प्रभारी के पद पर तैनात थे. सुबह वह अपने कमरे में थे, तभी बीओपी के बाहर जवानों ने फायर की आवाज सुनी. एसएसबी जवान जब कमरे के अंदर पहुंचे तो वह अपने बेड पर पड़े कराह रहे थे.
इस पर एसएसबी जवानों ने उन्हें तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएसबी अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. हालांकि एसएसबी के अधिकारी कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं.इस संबंध में थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.