कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र विजय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र कासगंज से कानपुर आया था और तीन महीने से एसएससी की तैयारी कर रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन और कमरे से कुछ हस्तलिखित नोट बरामद किए हैं। मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल और प्रेमिका के साथ की आखिरी वीडियो कॉल का रिकॉर्ड पुलिस जांच में जुटी है। कमरे में मिले नोटों में छात्र ने अपनी भावनाओं और प्रेम में हुई पीड़ा को शायरियों के रूप में लिखा था।
मृतक विजय के पिता राजेश ने बताया कि उनका बेटा परिवार में दूसरे नंबर का था और वह ट्रक ड्राइवर हैं। विजय अपने छोटे भाई-बहनों में सबसे बड़े नहीं थे, लेकिन अपनी पढ़ाई में समर्पित थे। पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को कानपुर के अंबेडकर नगर के हॉस्टल में भेजकर एसएससी की तैयारी करवा रहे थे। 15 दिन पहले विजय मां के ऑपरेशन के दौरान घर आया था।
घटना के समय हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे उन्होंने विजय को आखिरी बार देखा। इसके बाद जब वह कमरे में नहीं मिला, तो दोस्तों ने हॉस्टल के मालिक को सूचना दी। मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर देखा कि विजय पंखे से लटका हुआ था।
काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मिले साक्ष्यों से स्पष्ट हो रहा है कि आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है। मृतक की प्रेमिका से भी पूछताछ की जा रही है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। विजय की मौत ने न केवल परिवार को बल्कि हॉस्टल और गांव के अन्य छात्रों को भी हिलाकर रख दिया है।
यह घटना युवा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और प्रेम संबंधों के दबाव के प्रति चेतावनी है। प्रशासन ने परिवार को सांत्वना दी है और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।