लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वड़ोदरा जिला चुनाव प्रणाली मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सतर्क हो गई है. इसलिए वड़ोदरा के पास तरसाली बाईपास के पास एक कार से 13.50 लाख रुपये बरामद किए गए. तो SST (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने आयकर विभाग को सूचना दी. इस मामले में आयकर विभाग ने एक शख्स से पूछताछ करने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस संबंध में नोडल अधिकारी ममता हीरपारा ने बताया कि SST टीम कल शाम तरसानी चेक पोस्ट पर काम कर रही थी. उस वक्त उन्हें कार से नकदी मिली. यह नकद राशि 13.50 लाख रुपये थी. रकम 10 लाख रुपये से अधिक होने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई. फिलहाल आयकर विभाग की ओर से जांच की जा रही है. यह रकम कार में बैठे हरीश परमार नाम के व्यक्ति से बरामद की गई. यह रकम किसने भेजी और किसे दी जानी थी, इस दिशा में जांच शुरू कर दी गई है. SST और आयकर विभाग की टीम ने हरीश परमार नाम के शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है.
महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव व्यय की निगरानी और नियंत्रण के तहत वडोदरा शहर जिले के मुख्य प्रवेश द्वारों पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा चुनाव संबंधी निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी चालू किया गया है. आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से कार्यान्वयन, चुनाव व्यय की निगरानी और कानून व्यवस्था की स्थिति के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए FST, SST, VST और IT जैसी विभिन्न टीमों को तैनात किया गया है.
चुनाव के दौरान वास्तविक व्यक्तियों और जनता को असुविधा से बचाने के लिए और यदि कोई शिकायत हो तो उसके निवारण के लिए जिला संयोजक के कार्यालय के टेलीफोन नं. कार्यालय समय के दौरान 0265-2432027, जबकि 0265-2993700, 2993701, 2993702 पर 24*7 शिकायत की जा सकती है.