AI से उड़ा डाला स्टेडियम! श्योपुर में वायरल हुआ धमाकेदार डीपफेक वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

श्योपुर :  शिवपुरी रोड स्थित वीर सावरकर स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने का डीपफेक वीडियो सामने आया है.इसमें स्टेडियम में विस्फोट के दृश्य दिखाए गए हैं.यह स्टेडियम खेल गतिविधियों के साथ गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रमुख केंद्र है.

Advertisement

 

एक युवक ने वीडियो को एडिट कर स्टेडियम में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ा है.स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है.उन्होंने इसे सांस्कृतिक विरासत का अपमान बताया है.

 

टीआई दिनेश राजपूत के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है.प्राथमिक जांच में पता चला है कि वीडियो को जानबूझकर भ्रामक तरीके से एडिट किया गया है.

 

पुलिस वीडियो एडिटर की पहचान करने में जुटी और करीब 6 घंटे बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया.साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटवाया जा रहा है.प्रशासन ने दोषी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी बोले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.05.2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्टाग्राम पर श्योपुर जिले मे स्थापित वीर सावरकर स्टेडियम को विस्फोट कर उडाये जाने की आर्टीफीशियल इन्टेलीजेंस के माध्यम से तैयार वीडियो वायरल किये जाने की घटना, पुलिस संज्ञान में आने पर उक्त वायरल वीडियो की पतासजी करने पर आरोपी वायरलकर्ता मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद सिद्वीक उम्र 20 साल निवासी गैस एजेसी रोड श्योपुर को त्वरित कार्यवाही कर थाना कोतवाली श्योपुर द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जिला श्योपुर में सुसंगत धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.

 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से एवं फर्जी अप्रासंगिक वीडियो आदि के वायरल पर रोक लगाये जाने हेतु श्रीमानं कलेक्टर महोदय द्वारा भी प्रतिबन्धित आदेश जारी किया गया है.यदि जिले मे इस प्रकार की घटना की पुनवृति होती है संबधित के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी.

Advertisements