सिंगरौली: टोल प्लाजा पर स्टाफ की नींद से जाम में फंसे सैकड़ों वाहन, हंगामे के बाद बहाल हुआ ट्रैफिक

सिंगरौली : जिले के  टोलप्लाजा में भी लम्बा जाम देखने को मिल रहा है , अभी तक चाकघाट-प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में वाहनों के लंबा जाम लगने की खबरें आ रही थी और जब पड़ोसी राज्य में लंबा जाम लगे तो सिंगरौली भी कैसे अछूत रह सकता है.

Advertisement

रात बैढ़न-बरगवां मार्ग के तेलदह टोल प्लाजा का रहा है। जहां टोल प्लाजा के स्टाफ कुंभ निद्रा में होने से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और आधी रात तक मुसाफिर जाम के झाम से जूझते रहे.

दरअसल आरोप है कि तेलगवां स्थित टोल प्लाजा का स्टाफ रात में कुंभ निद्रा में था। इसी दौरान हैवी वाहन टोल नाका पर भुगतान करने के इंतजार में वाहन चालक खड़े हो गए और धीरे-धीरे अनियंत्रित रूप से हैवी वाहनों के खड़े हो जाने के कारण कर वाहनों का भी आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.

करीब 3 किलोमीटर अनियंत्रित रूप से छोटे  बड़े हैवी वाहन खड़े हो गए, जिसके चलते जाम लग गया और जब कुछ लोग टोल प्लाजा के स्टाफ को जगाने पहुंचे तो वहां का कुछ स्टाफ मुसाफिरों के साथ गाली गलौज करते हुए अपनी पहुंच एक विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के विधायक नाम लेकर हड़काने एवं धमकाने लगा.

मामला काफी गरमा गया था. अंतत: कुछ मुसाफिरों ने सूझबूझ का परिचय दिया तब कहीं मामला शांत हुआ और आधी रात से आवागमन बहाल हुआ. इस दौरान टोल प्लाजा पर भारी संख्या में दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी.

Advertisements