झारखंड में चुनावी सभा के दौरान टूटा मंच, CM को भी देना था भाषण

झारखंड के राजमहल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और INDI गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन के बाद एक जनसभा आयोजित की गई थी, जिसके दौरान मंच टूट गया. हालांकि किसी को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई. जबकि राज्य के CM चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी उसी मंच से भाषण देना था.

झारखण्ड में चुनाव सभा के दौरान एक-एका मंच टूट गया. जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. हालांकि सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन को भी उसी मंच से भाषण देना था, लेकिन वो उस वक्त मंच पर मौजूद नहीं थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

झारखंड के साहिबगंज जिला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब, राज महल के वर्तमान सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए बनाया गया मंच टूट गया. हालांकि मंच पर मौजूद किसी भी नेता को चोट नहीं आई.

दरअसल साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट के कैंपस में राजमहल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन के बाद एक जनसभा आयोजित की गई थी , जिसके चलते ही यह हादसा हुआ. घटना के वक्त मंच पर राज्य के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू का संबोधन चल रहा था. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे, कार्यकर्ता आलमगीर आलम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी बीच मंच अचानक टूट कर एक तरफ झुकने लगा, जिसके बाद थोड़ी ही देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई. मंच टूटने के बाद, सभी नेताओं ने खुले में ही बैठ कर जनता को संबोधित किया.

Advertisements
Advertisement