अमेठी : दो दिन पहले घर मे घुसकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में देर रात पुलिस ने आरोपी आरोपी यूपी पुलिस के सिपाही रवि शुक्ला पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी सिपाही को बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.आरोपी सिपाही इन्हौना थाने के पीआरवी में तैनात है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुलतानपुर रोड स्थित आवास विकास कालोनी का है जहाँ रेडीमेड कपड़ो का व्यवसाय करने वाली दिव्या अग्रहरी की घर मे घुसकर दुपट्टे से गला कसकर शनिवार को हत्या कर दी गई.घटना के बाद पति ने रवी शुक्ला नाम के एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया.
घटना के बाद पुलिस ने पति और मृतका के मोबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.पहले भाई ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाने में तहरीर दी बाद में शव घर पहुँचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और पति को छोडने के साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.आज सुबह पुलिस ने आरोपी सिपाही को बाईपास से गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.आरोपी सिपाही के मोबाइल में 4600 सौ रुपए भेजने का स्क्रीन शॉट भी सामने आया है.जिसमे मृतका महिला ने अपने कपड़े के थोक व्यवासाई के एकॉउंट से सिपाही को पैसे भेजे थे.
पति के साथ मौके पर पहुँची पुलिस
आज सुबह अमेठी कोतवाली पुलिस पति चंदन अग्रहरी को लेकर घटनास्थल पहुँची थी और जिस दुपट्टे से महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी उसकी शिनाख्त करवाई जिसके बाद पति ने दुपट्टे की पहचान की.