अमेठी : थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर एक पुराने मकान की सीढ़ी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक पास के ही गांव पूरे राजा भेलाई कला गांव का पुरवा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था और नशे की हालत में वह सीढ़ियों से पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के चौराहे के पास स्थित एक पुराने मकान का है.जहां शाम करीब 4:30 बजे एक युवक का एक पुराने मकान की सीढ़ी पर शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाई तो युवक की पहचान पास के ही गांव पूरे राजा मजरे भिलाई कला के रहने वाले 30 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र सहजराम के रूप में हुई.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और नशे में ही वो सीढ़ियों पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि एक मकान की सीढ़ी पर शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।युवक पास का ही रहने वाला था.