रीवा: सिरमौर जनपद के उमरी में स्थित खाद वितरण केंद्र पर खाद और टोकन लेने के लिए किसानों के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान कई पुरुष और महिलाएं गिरकर घायल हो गए. प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और स्थिति को नियंत्रित किया. यह घटना सिरमौर जनपद के उमरी में एक निजी कॉलेज परिसर में हुई. टोकन वितरण के लिए गेट अचानक खोले जाने पर वहां मौजूद किसानों की बेकाबू भीड़ में भगदड़ मच गई. अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के अनुसार, किसानों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होने से यह हादसा हुआ.
इस घटना में आधा दर्जन से ज़्यादा किसान घायल हुए, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें चक्कर भी आ गए थे. तत्काल कार्रवाई करते हुए, प्रशासन और पुलिस की टीम ने स्थिति को संभाला और घायल हुए किसानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर पहुंचाया. अपर कलेक्टर ने खुद अपनी गाड़ी से घायल महिलाओं को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद, किसानों को व्यवस्थित रूप से लाइन में खड़ा करके टोकन और खाद वितरित किए गए.
प्रशासन का दावा- जिले में खाद की कोई कमी नहीं
प्रशासन ने दावा किया है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. हालांकि, करहिया मंडी में भी टोकन और खाद पाने के लिए किसानों की भारी भीड़ देखी गई, जहां किसान टोकन पाने के लिए संघर्ष करते दिखे. करहिया मंडी में 6 काउंटरों से टोकन और 2 काउंटरों से खाद पर्ची का वितरण किया गया.