Vayam Bharat

दिवाली की भीड़ में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़, 9 जख्मी, यूपी-बिहार जाने के लिए उमड़े थे लोग

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों की तरफ निकल रहे थे कि इसी दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई और 9 लोग इसमें घायल हो गए.

Advertisement

रविवार सुबह बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा (ई) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यह भगदड़ मची. घायलों में की हालत स्थिर बताई जा रही है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बेकाबू हो गई थी भीड़

भीड़ इतनी थी कि पुलिस भी हालात काबू नहीं कर पाई. खबर के मुताबिक, घटना तड़के करीब 2. 25 बजे की है. मुंबई रेलवे स्टेशन पर जैसे ही बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 22921) आई तो लोग उसमें चढ़ने के लिए लोग धक्का मुक्की करने लगे. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

डॉ. रितेश (एमओ बांद्रा भाभा अस्पताल) से मिली जानकारी के अनुसार कुल 9 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,उनके नाम इस प्रकार हैं-:

1. शब्बीर अब्दुल रहमान एम/40, हालत स्थिर

2. परमेश्वर सुखदार गुप्ता एम/28, हालत स्थिर

3. रवींद्र हरिहर चुमा एम/30, हालत स्थिर

4. रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति एम/29,  हालत स्थिर

5. संजय तिलकराम कांगाय एम/27, हालत स्थिर।

6. दिव्यांशु योगेंद्र यादव एम/18, हालत स्थिर

7. मोहम्मद शरीफ शेख एम/25, हालत स्थिर

8. इंद्रजीत साहनी एम/19,  हालत गंभीर

9. नूर मोहम्मद शेख एम/18, हालत गंभीर

Advertisements