वैसे तो हर खिलाड़ी के लिए किसी भी हार को पचा पाना आसान नहीं होता लेकिन कुछ शिकस्त ऐसी होती हैं, जो अंदर तक झकझोर देती हैं, क्योंकि वो नतीजे उम्मीद के बिल्कुल उलट होते हैं. टीम इंडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से सफाया झेलना पड़ा. इस हार ने क्रिकेट फैंस को तो निराश और गुस्से से भर ही दिया लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इससे टूटे हुए नजर आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने तो इसके लिए खुद को दोषी बताया ही है लेकिन अब एक और खिलाड़ी ने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि वो इससे बिखर गए. ये खिलाड़ी हैं स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन.
न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतते हुए इतिहास रचा. 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत को घर में 3 टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम लगभग हर मोर्चे पर नाकाम रही. बल्लेबाजों की नाकामी का इसमें बड़ा योगदान रहा लेकिन सबसे ज्यादा टीम इंडिया को अश्विन का प्रदर्शन खला, जो इस सीरीज में गेंद से भी वैसा असर नहीं डाल पाए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं और टीम इंडिया को कई मुकाबलों और सीरीज में जीत दिला चुके थे. साथ ही बल्ले से भी उनका योगदान नहीं आया.
इस हार से बिखर गए अश्विन
सीरीज खत्म होने के कुछ दिन बाद और ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक पहले अश्विन ने इस टीम इंडिया की इस शिकस्त को लेकर अपनी भावनाओं को उजागर किया. अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड सीरीज पर बात की और बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला कि पहली बार भारत में टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. अपने करियर और अनुभव का जिक्र करते हुए स्टार ऑफ स्पिनर ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के अंदर ज्यादा जज्बात नहीं होते लेकिन ये हार दिल तोड़ने वाली थी, जिससे वो बिखर गए. अश्विन ने कहा कि 2-3 दिन तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि इस पर क्या बोलें, कैसे रिएक्ट करें.
खुद को देने लगे दोष
इस सीरीज में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, सरफराज खान जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे जिसने हार में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं अश्विन भी इस बार बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, जबकि पिछले कई सालों से घर में वो बैटिंग में भी अहम योगदान देते रहे थे. अश्विन इससे भी निराश नजर आए और खुद को इस हार के लिए दोष देने लगे. अश्विन ने कहा कि वो खुद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें रखते हैं और इसलिए जो भी मैदान पर गलत हुआ, उसकी वजह खुद को मानते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माना कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के रन काफी महत्वपूर्ण होते हैं और यहां तक कि गेंदबाजों के लिए भी रन जरूरी होते हैं क्योंकि इससे उन्हें विरोधी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिलती है.