मुंबई में गुरुवार को आयोजित स्टार रेटिंग अवॉर्ड समारोह में एसईसीएल की दो खदानों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पुरस्कार प्रदान किए।
सोहागपुर क्षेत्र स्थित बंगवार यूजी माइन को भूमिगत श्रेणी में तृतीय पुरस्कार मिला। खैरहा यूजी माइन को 5-स्टार अचीवर का अवॉर्ड दिया गया। ये पुरस्कार वर्ष 2023-24 की रेटिंग के आधार पर प्रदान किए गए।
समारोह में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और अपर सचिव रूपिंदर बरार भी मौजूद रहे। एसईसीएल की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन और निदेशक तकनीकी एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया। साथ ही संजय सिंह और बी हरी बाबू, उप-क्षेत्रीय प्रबन्धक भी उपस्थित थे।
टिकाऊ खनन को बढ़ावा देने के लिए स्टार रेटिंग की शुरुआत
कोयला मंत्रालय ने हरित, सुरक्षित और टिकाऊ खनन को बढ़ावा देने के लिए स्टार रेटिंग की शुरुआत की है। कोयला नियंत्रक संगठन देश भर की खदानों को रेटिंग प्रदान करता है। यह रेटिंग सुरक्षा, पर्यावरण, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और श्रमिक कल्याण जैसे मापदंडों पर आधारितहोती है।