मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक पंचायत सचिव को छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पंचायत सचिव राकेश शर्मा कैथी गांव में तैनात था और आती जाती लड़कियों को रोककर उन्हें अपने मोबाइल फोन में अश्लील फिल्में दिखाता था. वहीं जब लड़कियां इसका विरोध करती थीं तो आरोपी उन्हें बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता था. इस संबंध में पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पंचायत सचिव को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश शर्मा ग्राम पंचायत सचिव कैथी में तैनात है. वह आए दिन कचहरी मैदान के पास स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही छात्राओं और अन्य लड़कियों का रास्ता रोक कर उनके साथ अश्लील हरकत करता था. इन लड़कियों को वह अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश करता था. एक छात्रा ने इस संबंध में आंतरी थाने में आकर शिकायत दी है. इस शिकायत में बताया है कि वह अपनी तीन सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ने के लिए टमटम वाहन से जाती हैं.
छात्राओं ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट
दो दिन पहले वह कोचिंग से निकल कर घर आने के लिए कचहरी मैदान के पास टमटम के इंतजार में खड़ी थीं. इसी दौरान आरोपी ग्राम पंचायत सचिव राकेश शर्मा वहां आया और बहाने से बात करते हुए उन्हें अपने मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म दिखाने लगा. उस समय इन छात्राओं ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी और वहां से भाग गया. इसके बाद घर पहुंची इन बच्चियों ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर परिजनों के साथ पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
पद से भी निलंबित हुआ आरोपी
इस संबंध में पीड़ितों ने जनपद पंचायत भितरवार को भी शिकायत दी है. इसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक कुमार ने आरोपी राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, आंतरी थाना पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर उसकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.