मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को 02 नवम्बर गोवर्धन पूजा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है. छत्तीसगढ़ में इस दिन गौ पूजन की परम्परा है. हमारी सनातन संस्कृति ने हमें सभी जीवों पर दया करना सिखाया है. अन्नकूट का त्यौहार भी हमें यही संदेश देता है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि गोधन, खेती और जन-जीवन का महत्वपूर्ण आधार हैं. गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा-आराधना का पर्व ही नहीं यह गौवंश की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने का पर्व है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का दिया उपहार