Vayam Bharat

कवर्धा कांड: CM साय का बड़ा एक्शन! हटाए गए कलेक्टर-SP, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई घटना के बाद सीएम विष्णु देव साय ने कड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया है. साथ ही रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरा स्टॉफ को भी बदल दिया है. इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

आईजी ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

आईजी दीपक झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिसकर्मियों पर इस केस में कार्रवाई की जानकारी दी है. एसआई महामंगलम और आरक्षक अंकिता गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा रेंगाखार थाना में पदस्थ निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक समेत 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. आईजी दीपक झा ने डीएसपी का प्रभार भी बदल दिया है.

इसलिए लिया एक्शन 

दरअसल कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को हुई हुई हिंसक घटना के बाद आरोपी की जेल में मौत हो गई थी. इसके बाद मामला गरमा गया. विपक्ष ने भी सरकार को जमकर घेरा और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे. इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया काफी वायरल हुए. सरकार ने पहले तो ASP आईपीएस विकास कुमार को सस्पेंड किया और अब कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी डॉ. अभिषेक पल्ल्व का ही ट्रांसफर कर दिया है.

घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

सीएम ने पूरी घटना  के मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं.  इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें 30 दिनों के अंदर निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements