जिला प्रशासन एवं UNICEF द्वारा संचालित जय हो की टीम और कार्यक्रम के स्वयं सेवकों ने जशपुर शहर के गरबा कार्यक्रम वाले स्थलों में लोगों को बाल विवाह विवाह पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां पोस्टर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है. इसी प्रकार कार्यकम स्थल में जागरूकता ऑडियो भी चलाया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टीम द्वारा बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए विभिन्न उपायों पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा, जागरूकता और कानून का सख्ती से पालन करना जरूरी है. शिक्षा का प्रचार लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिकता देकर उनके अधिकारों और विकल्पों के बारे में जागरूक करना है. बाल विवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाए रखना और उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना भी जरूरी है.
स्थानीय समुदायों को शामिल करके जागरूकता कार्यक्रम चलाना, जिससे वे बाल विवाह के नुकसान को समझें और समाज में बदलाव लाएं. पारंपरिक सोच में बदलाव लाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करना चाहिए. इन प्रयासों के माध्यम से बाल विवाह की प्रथा को समाप्त किया जा सकता है और बच्चों को एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य प्रदान कर सकते हैं.