मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाया जा रहा है. विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारी ,सेक्टर प्रभारी, CHO एवं RHO समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम का समीक्षा बैठक लिया गया.
बैठक में लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. स्क्रीनिंग, डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट्स, फॉलोअप के डाटा पर समीक्षा की गई. धीमी प्रगति वाले CHO को प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही हेल्थ वेलनेस ऐक्टिविटी, टेली कंसल्टेशन में प्रगति लाने के लिए कहा गया पहला त्रैमासिक में कम गर्भवती पंजीयन करने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के CHO एवं RHO को नोटिस जारी किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए गए. बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन बरियार, बीपीएम, बीईटीओ बीडीएम सेक्टर सुपरवाइजर सभी उपस्थित रहे.