मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना से महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रहीं हैं. महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही है. जशपुर की लक्ष्मी बाई के खाते में हर माह एक हजार रुपए आता है. उनका कहना है कि एक हजार रूपए से उनको बहुत मदद मिल रही है. जरूरी काम के लिए पैसे का बेहतर उपयोग कर पा रही है.
Advertisement
महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपये की राशि से घर के ही काम आ रहा है. घरेलू आवश्यकताओं व दैनिक उपयोग की चीजों की खरीदी करती है. लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है.
ये खबर भी पढ़ें
AIIMS रायपुर में 82 पदों पर हो रही भर्ती, वॉक इन इन्टरव्यू के जरिए होगा सलेक्शन
Advertisements