प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और उनके हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। किसानों को लाभान्वित करने के साथ ही उनकी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उक्त विचार पीएचई मंत्री एवं जिले की पालक मंत्री संपतिया उइके ने संयुक्त तहसील दुधमनिया भवन के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए.
संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि राज्यमंत्री राधा सिंह ने अध्यक्षता की. 7 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील भवन दुधमनिया का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया.
65 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री उइके ने कहा कि इस भवन के निर्माण से 65 गांवों के नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी. सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
तहसील सेवाओं में तेजी और सुविधा
प्रदेश सरकार द्वारा साइबर तहसील, लोक सेवा गारंटी जैसी सेवाओं को लागू किया गया है, जिससे नागरिकों को अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित होगा.
राज्यमंत्री राधा सिंह का संबोधन
कार्यक्रम में राज्यमंत्री राधा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार किसानों और आम जनता को सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान एवं आम नागरिक उपस्थित रहे.