Vayam Bharat

रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे विनय दांगी, बोले- भ्रष्टाचार खत्म करना है उद्देश्य

झारखंड के पांकी में रहने वाले सागालीम निवासी विनय दांगी ने अपनी सादगी और दृढ़ संकल्प के साथ चुनावी मैदान में कदम रखा है. विनय ने पांकी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मेदिनीनगर के समाहरणालय परिसर में अपना नामांकन दाखिल किया. वो पेशे से एक रिक्शा चालक हैं.

Advertisement

विनय दांगी के नामांकन की खास बात यह रही कि वो अपने साइकिल रिक्शा पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे, जिससे उन्होंने न केवल सादगी का परिचय दिया बल्कि जनता के दिलों पर भी छाप छोड़ी. उनके साधारण अंदाज और साइकिल रिक्शा पर पहुंचने के इस अनूठे कदम ने सैकड़ों लोगों को आकर्षित किया.

रिक्शे चलाकर नामांकन भरने पहुंचा शख्स

विनय का कहना है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार ने विकास की संभावनाओं को खत्म कर दिया है. यहां के नेताओं ने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया, विकास कार्य ठप हैं और आम लोगों की समस्याएं अनसुनी हो गई हैं. विनय ने अपने भाषण में यह वादा किया कि अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो उनका पहला काम भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा और आम जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता रहेगी.

इस अनोखे नामांकन के बाद क्षेत्र के लोग विनय की सादगी और दृढ़ निश्चयता की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि विनय जैसे उम्मीदवार ही जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और उनके लिए सही काम कर सकते हैं.

विनय ने जनता से किया विकास का वादा

विनय दांगी के इस कदम से पांकी के चुनावी माहौल में एक नया रोमांच आ गया है, जहां बड़े नेताओं की गाड़ियों के बीच एक रिक्शा चालक बदलाव की उम्मीद जगाता नजर आ रहा है.

Advertisements