गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पता चला कि राधिका के पिता ने ही उन्हें गोली मारी थी. घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित उनके निवास स्थान पर हुई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोली लगने के बाद राधिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, इस घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 57 स्थित उनके आवास में हुई, जहां राधिका अपने परिवार के साथ रहती थीं. आरोपी पिता ने अपनी बेटी राधिका पर लगातार तीन गोलियां चलाईं. गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर मौके से उस रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं. सूत्रों ने बताया कि रील बनाने को लकेर यह झगड़ा हुआ था और फिर इस वारदात को अंजाम दिया गया.