महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे दाऊद से जोड़ने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा. नवाब मलिक इस बार मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.
नवाब मलिक ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े ईडी केस में खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं और मुझे इस केस में फंसाया गया है. मैं उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा, जिन्होंने मेरा दाऊद से कनेक्शन होने का दावा किया है. मेरी टीम इस पर काम कर रही है.
नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें मंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह उनका आखिरी चुनाव है. उन्होंने कहा कि जमानत पर बाहर आने के बाद मैं अपने ऑफिस में बैठने लगा. तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी सना मलिक ने इस क्षेत्र के लिए काम किया है और इसलिए मैंने फैसला किया कि उसे अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन मानखुर्द के लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. मैं जीतूंगा और इस क्षेत्र से ड्रग माफिया को खत्म करूंगा. मुझे अब मंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
एमवीए शासन में मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के काम के बारे में पूछे जाने पर नवाब मलिक ने कहा कि जब भी जरूरत होती थी, वे मिलने के लिए उपलब्ध रहते थे. जो भी फाइलें उनके पास भेजी जाती थीं, वे उनका अध्ययन करते थे और उन्हें रोकने के बजाय उन पर काम करते थे. उनकी कार्यशैली पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख जैसी थी. मलिक ने ये भी कहा कि अगली सरकार के लिए अजित पवार किंगमेकर हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति सत्ता पर केंद्रित हो गई है, अब विचारधारा नहीं रही. जो लोग आज साथ हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे चुनाव के बाद भी साथ रहेंगे. एक बात तो तय है कि राज्य में अगली सरकार बनाने में अजित पवार किंगमेकर होंगे.
ये खबर भी पढ़ें
शाइना एनसी ने उद्धव गुट के MP के खिलाफ किया केस, कहा था- इंपोर्टेड माल