Vayam Bharat

आधार कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

महाराष्ट्र के लातूर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. कत्ल की इस वारदात को लेकर पुलिस ने कहा कि विवाद के बाद 16 साल के भतीजे ने चाकू मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार सुबह शहर के अरवी इलाके में हुई है. दरअसल, 42 साल का मृतक अपना आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज लेने के लिए अपनी भाभी (युवक की मां) के घर गया था. MIDC पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, हालांकि, जब महिला ने दस्तावेज होने से इनकार कर दिया तो उस शख्स ने गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद तीखी बहस छिड़ गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद बढ़ गया और महिला के नाबालिग बेटे ने अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

पीड़ित की पत्नी की शिकायत के बाद, लड़के और उसकी मां को हिरासत में लिया गया और कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा, लड़के ने अपराध कबूल कर लिया है.

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

बता दें, अभी तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के मऊ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां जमीन विवाद में मारपीट के दौरान भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी थी.  इसके बाद मृतक का भाई और भतीजा मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेज दिया था.

हत्या की ये वारदात मधुबन थाना क्षेत्र के तहसील स्थित कस्बे में हुई थी. दो सगे भाइयों ने जमीनी विवाद में पहले मारपीट की और इसके बाद भतीजे ने लोहे के रॉड से चाचा के सिर पर वार करके हत्या कर दी.

Advertisements