महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत गरम है. उद्धव गुट के नेता और शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. इसके बाद शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. बता दें कि अरविंद सावंत ने एक बयान में शाइना को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहा था.
क्या कहा था अरविंद सावंत ने?
शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए… वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.
बता दें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा. शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं.
शाइना एनसी ने जताई नाराजगी
अरविंद सावंत के बयान पर शाइना एनसी ने नाराजगी जताई और कहा कि वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक सक्षम महिला जो एक प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है. उनके लिए आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? 2014 और 2019 में आपके लिए मोदीजी के नेतृत्व में हम सबने काम किया. इसलिए आपका ये हाल है. अब जो आप बेहाल हुए हैं, वो इस वजह से क्योंकि आपने एक महिला को ‘माल’ कहकर बुलाया है. इसके बाद शाइना एनसी अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने उद्धव गुट के सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
मिलिंद देवड़ा ने साधा अरविंद सावंत पर निशाना
शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और वर्ली सीट से उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अरविंद सावंत द्वारा शाइना एनसी को ‘माल’ कहना पूरी तरह से घृणित है. उन्होंने पहले भी मुसलमानों के बारे में इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अगर कोई ‘आयातित माल’ है, तो वह अरविंद सावंत हैं, जिन्हें दक्षिण मुंबई के विधायक के रूप में चुना गया है.
NCW ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने अरविंद सावंत की टिप्पणी को “बेहद अनुचित” करार दिया और मामले में पुलिस और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. X पर एक पोस्ट में नवनियुक्त एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा महिलाओं के बारे में इस तरह के बयान देना अस्वीकार्य है, खासकर दिवाली और लक्ष्मी पूजा के पवित्र अवसर के दौरान.
ये खबर भी पढ़ें
‘महिला हूं, माल नहीं…’, उद्धव की पार्टी के सांसद पर भड़कीं शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी