लखीमपुर खीरी में राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने किया ध्वजारोहण, निकाली गई तिरंगा रैली

लखीमपुर खीरी: जिले में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कलक्ट्रेट में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन में एसपी संकल्प शर्मा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. लखीमपुर खीरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए. डीएम कार्यालय पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने ध्वजारोहण किया. यहां जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. समारोह में देशभक्ति का उत्साह और जोश देखने को मिला.

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान पुलिस के जवानों ने शहर में तिरंगा रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया.

स्कूल-कॉलेजों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झंडारोहण समारोह आयोजित हुए. लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया.

तिरंगा रैली निकाली 

अरुण वर्मा के नेतृत्व में छाउछ कॉलोनी पावर हाउस के सामने से रामनगर होते हुए संकट देवी होते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें आदिल सिद्दीकी, रोहित वर्मा, अतुल भदोरिया, सौरभ श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement